शीर्षक पर ज्यादा ध्यान देंगे तो अर्थ का अनर्थ हो जाएगा। शीर्षक पढ़कर आप सोच रहे होंगे क लेखन बड़े व छोटे किसानों की बात कर रहे होंगे। लेकिन यहां पर छोटे एक नाम है जो कि एक किसान का बेटा है। यह नाम उसके परिजनों ने प्रेम से रखा है। वह अपने गांव में इसी नाम से जाना जाता है और गांव से बाहर अलग से छोटे की पहचान है। यह किसान बेटा जब भी किसी परिचित, दोस्तों से बात-चीत करता तो वह फर्क से अपना छोटे बताते हुए अपने घर पर निमंत्रण देने नहीं भूलता। गांव में छोटे नाम से पूरे गांव वासी परिचित हैं। यह नाम उनके लिए नया नहीं है। वह यह भी जानते है कि छोटे कोई किसान नहीं है बल्कि गांव के बड़े परिवार से तालौकात रखता है। छोटे को गांव उसके बड़े परिवार की वजह से नहीं बल्कि छोटे के शांत, शालीन और मित्र व्यवहार के लिए जाना जाता है।
छोटे किसान नहीं है....यह एक टाइटल है जोकि उसके गुरु जी पी.के.पांडेय ने दिया है। छोटे को यदि हम दूसरे पक्ष से देखे तो छोटे इस मायने में किसान है भी क्योकि उसके पिता जी किसान हैं। छोटे अपनी गांव की छोटी गलियों से मेरठ शहर होते हुए बड़े शहरों की गलियों तक परिचित है। छोटे का छोटे शहरों के बड़े मीडिया चैनलों से गहरा संबंध है। अब वह प्रिंट मीडिया में एक माध्यम है जो क जनमानस को समाचार प्रषित करने का जिम्मा उठाए हुए है। छोटे जब भी अपने गुरुजी से (गुरुजी के नाम का ऊपर जिक्र कर चुका हूं) मिलता तो गुरुजी पूछ लेते। छोटे अब तो तू किसान बन गया। यह कोई संकयोग नहीं....यह एक सच्चाई है यह टाइटल गुरु जी की ही देन है। छोटे किसान...
छोटे के परिवार में माता-पिता के अलावा दो बड़े भाई भी हैं। छोटे अपने परिवार में सबसे छोटा और सभी का लाडला है। छोटे के भाई, माता-पिता सब इस पर जा लुटाते हैं। छोटे भी अपने छोटे पर की आड़ में तमाम सुविधाओं का आनंद लेता रहता है जो कि उसके किसान न होने की निशानी है।
इस टाइटल के मिलने के पीछे एक छोटी सी कहानी है हुआ हुआ यू कि प्रो. पी.के.पांडेय जी को बैंकाक में उनके सीनेमा पर उनकी कलम से लिखे गए लेखों को सम्मानित किया जाना था। उसी क्रम में पासपोर्ट बनवाने के लिए गुरुजी से बातचीत होती रहती थी। एक बार गुरुजी के पास बैठा हुआ चाय पी रहा था कि अचानक बैंक से फोन पर एक मेसिज आ गया। गुरुजी की उत्सुकता बढ़ी तो गुरुजी पूछ बैठे कि किसना मेसिज है जी....मैने कहा बैंक से.....गुरुजी बैंक से हंसते हुए......जी मेरा बैंक में खाता है जिसमें गन्न की फसल कटने पर कुछ राशि पिता जी के आशीर्वाद से आती रहती है। गुरुजी ने कहा किस बात की राशि आती है.....गन्ने की फसल की मैंने कहा (छोटे)...सर हंसते हुए छोटे किसान बन गया जी....
यह गुरु जी की कल्पना है जोकि एक सच्ची बात और वास्तविक क्रिया से भिन्न है। छोटे किसान तो नहीं है लेकिन है भी......गुरुजी की बातों में.......छोटे फावड़े का इस्तेमाल नहीं करता....वह कभी भैंसा बुग्गी दौड़ाता हुआ भी नहीं देखा गया। लेकिन गुरु जी हमेशा अपनी बातों में छोटे को ट्रैक्टर पर बिठा देते है..यादों के मैदान को बतियाते हुए खेत बना देते है....उसे जौत देते है....फसल भी बौ देते है....लेकिन फसल पकने पर गुरु जी से भेट नहीं हो पाती यही कारण है कि हर बार छोटे किसान की फसल यू ही खेत में लहराती रहती है...न तो उसे छोटे किसान कांटता है और न ही कभी गुरु जी उस फसल की कटाई का जिक्र कर उसकी कटाई की बात करते हैं। हमेशा छोटे गुरू जी की बातों में किसान बन कर रहा जाता और गुरु जी उसे किसान बिना बने किसान को किसान बनाए बिना कभी चैन से बैठ भी नहीं पाते......
- - सुरेंद्र कुमार अधाना
-