Thursday 2 August 2012

दिल करता है मेघ घिर आए

दिल करता है मेघ घिर आए, घनघोर घटाये....नीर बरसाए...
पावक (बारिश) की बूंदे पादप (वृक्ष) पर टपकाए, शोर मचाए..दिल बहलाए...
सरोवर (तालाब) भर आए..जलाशय बन जाए, सरिता में परिणत हो जाए...
सरोज (कमल) खिल आए... वेदना घट जाए और हमारा वासर (दिन) बन जाए...
जलधर संग दामिनी (बिजली) खड़खड़ाए, दिल घबराए धड़कने बढ़ जाए...
सुमन खिल आए...तितली मंडराए....विपिन (वन) में कही खो जाए...
 ----------------- © सुरेंद्र कुमार अधाना


No comments:

अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष - 2023

भारत गावों का, किसान का देश है। भारत जब आज़ाद हुआ तो वह खण्ड-2 था, बहुत सी रियासतें, रजवाड़े देश के अलग-अलग भू-खण्डों पर अपना वर्चस्व जमाएं ...